हर भारतीय युवा जो Sarkari Naukari या Government Job करना चाहता है उसकी पहली पसंद IAS बनना होता है लेकिन कुछ भी बनने या हासिल करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होना अनिवार्य है।
हम आपको IAS के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास इस लेख के द्वारा करेंगे IAS बनने के लिए बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर जानना बहुत अनिवार्य है और वह प्रश्न और उनके उत्तर विस्तार पूर्वक आपको बताएं जा रहे हैं।
Table of Contents
Who is IAS | IAS कौन होता है?
IAS का Full Form भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) है IAS भारत सरकार की सबसे बड़ी Sarkari Naukari है जिसकी परीक्षा UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित की जाती है और नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
IAS अधिकारी केंद्र तथा राज्य सरकार मैं SDM, DM, Collector, Joint Secratary, Chief Secratry, Cabinet Secretary etc. उच्चतम पदों पर कार्य करते हैं।
IAS अधिकारी एक सम्माननीय और पावरफुल व्यक्ति होता है जिसके कारण युवाओं में इसके प्रति बहुत अधिक आकर्षण होता है अब प्रश्न यह उठता है की IAS कैसे बनते हैं?
How To Become an IAS | IAS कैसे बनते है?
प्रतिवर्ष लाखों युवा IAS Exam देते हैं किंतु सफलता कुछ लोगों को मिलती है इसका मतलब यह है कि IAS बनना इतना आसान नहीं है किंतु पूरी लगन और मेहनत के साथ तैयारी की जाए तो मुश्किल भी नहीं है आइए अब हम Step By Step IAS कैसे बनते हैं इसके Process को 6 Step में समझते हैं।
1. Educational Qualification Required For IAS Exam
IAS Exam आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Graduate होना अनिवार्य है Graduation आप किसी भी विषय या माध्यम से कर सकते हैं अर्थात यदि आपको IAS बनना है तो पहले Graduation करना अनिवार्य है उसके बाद ही आप IAS Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2. Age Required For IAS Exam
IAS Exam के लिए AGE Category Wise Decide की जाती है
Category | Minimum Age | Maximum Age | Maximum Attempt |
---|---|---|---|
General Candidate | 21 Years | 32 Years | 6 Attempts |
OBC Candidate | 21 Years | 35 Years | 9 Attempts |
EWS Candidate | 21 Years | 32 Years | 6 Attempts |
SC/ST Candidate | 21 Years | 37 Years | Unlimited till the age limit |
Physicaly Disabled candidates (Blind,Deaf-Mute,Orthopedic) | 21 Years | 42 Years | General and OBC Candidates-9 Attempts, SC/ST Candidates-Unlimited till the age limit |
3. Apply for IAS Civil Services Exam
यदि आप Education Quallification और Age Criteria को Fullfill कर लेते हैं तो आप IAS Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं यह Exam UPSC द्वारा आयोजित किया जाता है इसका आवेदन Online UPSC की Offical Website https://upsconline.nic.in/ पर कर सकते हैं।
Online आवेदन के बाद तीन चरणों में परीक्षा आयोजित होती है 1. UPSC Preliminary Exam 2. UPSC Main Exam. 3. Interview.
Note:- Online आवेदन करने के पश्चात 1. Preliminary Exam 2. Main Exam. 3. Interview. के लिए अलग से कोई Applicaton form fill करने की आवश्यकता नहीं होती।
4. IAS Civil Services | UPSC Preliminary Exam
आवेदन करने के पश्चात सबसे पहले Premiminary Exam होता है इसमें 200-200 Marks के Objective Type दो Paper होते हैं प्रत्येक Paper 2 घंटे का होता है और इसमें Negative Marking भी होती है यह Paper हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होता है।
पहला Paper -1 GSAT(General Studies Aptitude Test) और दूसरा Paper-2 CSAT(Civil Service Aptitude Test) होता है यह Paper Quallifing Paper होता है जो Main Exam के लिए अनिवार्य है किंतु इसके Marks Final Result में Count नहीं होते।
5. IAS Civil Services | UPSC Mains Exam
जब आप Preliminary Exam Clear कर लेते हैं तो उसके बाद Main Exam होता है जो Preliminary Exam के मुकाबले काफी मुश्किल होता है यह Writen Exam होता है इसमें कुल 9 Paper होते हैं जिसके कुल अंक 1750 होते हैं जिसमें 2 Paper ( UPSC Optional Paper) 300-300 Marks के होते हैं बाकी 7 Paper 250-250 Marks के होते हैं।
IAS Main Exam काफी मुश्किल होता है जिसमें बहुत कम अभ्यार्थी पास होते हैं। IAS Main Exam Clear करने के पश्चात तीसरा चरण है Personal Interview.
6. IAS Civil Services | UPSC Interview Exam
जब आप IAS Main Exam Clear कर लेते हैं उसके बाद आपको Personal Interview के लिए बुलाया जाता है जोकि 45 मिनट का होता है इंटरव्यू लेने के लिए कुछ लोगों का पैनल होता है जिसमें 3 से 4 लोग आपका Personal Interview लेते हैं।
इसमें आपसे आपकी Personal Life, Current Affairs, General Knowledge और World Wide किसी भी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं Personal Interview 275 Marks का होता है Personal Interview को तीनों चरणों में सबसे मुश्किल माना जाता है
Personal Interview Clear होने के पश्चात एक Merit List बनती है जिसमें उच्च अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को कुल Vacancy के आधार पर चुना जाता है और जिन अभ्यर्थियों की Rank 1 से 100 तक होती है उनको ही IAS के लिए चयनित किया जाता है
इस बात से यह पता लगता है कि अगर आपको IAS बनना है तो केवल UPSC Exam Clear करना ही अनिवार्य नहीं है बल्कि उसमें उच्च Rank हासिल करना भी अनिवार्य है तभी आप एक IAS अधिकारी बन सकते हैं ।
Note:- Prelims Or Main Exam Clear होने के पश्चात Interview देना अनिवार्य होता है इसमें किसी प्रकार की कोई छूट नहीं होती।
UPSC Civil Services Exam भारत की किन भाषाओं में दिया जा सकता है?
IAS Main Exam में उम्मीदवारों को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची मैं शामिल 22 भाषाओं में से किसी में भी उत्तर देने की छूट प्रदान की गई है।
उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा के Form में Main Exam के लिए जिस भाषा को अपने माध्यम के तौर पर अंकित करते हैं, उन्हें Main Exam के सभी प्रश्न पत्रों के उत्तर उसी भाषा में लिखने होते हैं। केवल साहित्य के विषयों में यह छूट है कि उम्मीदवार उसी भाषा की लिपि में उत्तर लिखता है, चाहे उसका माध्यम वह भाषा न हो।